बरौली में किसान का अपहरण, हत्या की आशंका

माधोपुर ओपी में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज संवाददाता, गोपालगंज बरौली थाने के महम्मदपुर टोले से 50 वर्षीय किसान का अपहरण कर लिया. अपहरण की खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. अपहृत किसान महम्मदपुर टोला निवासी रमेश्वर ओझा बताये गये हंै. पीडि़त परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. परिजनों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 9:03 PM

माधोपुर ओपी में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज संवाददाता, गोपालगंज बरौली थाने के महम्मदपुर टोले से 50 वर्षीय किसान का अपहरण कर लिया. अपहरण की खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. अपहृत किसान महम्मदपुर टोला निवासी रमेश्वर ओझा बताये गये हंै. पीडि़त परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम अपने घर से किसान निकले थे. इसी बीच उनका अपहरण कर लिया गया. अपहृत किसान का जमीन संबंधी विवाद कुछ लोगों के साथ चल रहा था. परिजनों ने किसान की तलाश में काफी खोजबीन की. कहीं से कोई सूचना नहीं मिलने पर माधोपुर ओपी में मामले की शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.