आरक्षण काउंटर पर उमड़ी भीड़

थावे में आरक्षण केंद्र आठ बजे रात्रि तक रहेगा खुलासंवाददाता.थावे थावे-मशरख रेल खंड के आमान परिवर्तन को लेकर पहली अप्रैल से इस खंड पर छोटी लाइन की ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया. इसके साथ ही इस खंड के कार्यरत आरक्षण केंद्र भी बंद हो गये. इसके कारण थावे आरक्षण केंद्र पर यात्रियों की भीड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 5:02 PM

थावे में आरक्षण केंद्र आठ बजे रात्रि तक रहेगा खुलासंवाददाता.थावे थावे-मशरख रेल खंड के आमान परिवर्तन को लेकर पहली अप्रैल से इस खंड पर छोटी लाइन की ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया. इसके साथ ही इस खंड के कार्यरत आरक्षण केंद्र भी बंद हो गये. इसके कारण थावे आरक्षण केंद्र पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. कई स्टेशनों के आरक्षण केंद्रों के बंद हो जाने से यात्री काफी परेशान दिखाई दिये. आरक्षित टिकट लेनेवालों की लंबी कतारें सुबह से ही लगनी शुरू हो गयीं. क्या कहते हैं अधिकारी”अचानक बढ़ी भीड़ को लेकर आरपीएफ सतर्क है. जवानों को काउंटर पर लगाया गया है, ताकि आरक्षित टिकट लेने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो. इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो आरपीएफ की पैनी नजर है”. जनार्दन शुक्ला इंस्पेक्टर आरपीएफ, थावे” कई आरक्षण केंद्रों के बंद हो जाने से थावे में आरक्षित टिकट लेनेवालों की भीड़ जमा होने लगी है. थावे को छोड़ कर थावे-मशरख रेल खंड के आरक्षण केंद्र अगले आदेश तक बंद रहेंगे. थावे के आरक्षण केंद्र के समय में विस्तार किया गया है. यह आरक्षण केंद्र पहली अप्रैल से सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक चलेगा. गणेश यादव डीसीआइ, थावे