शहर के रोड, नाले व डिवाइडर होंगे चकाचक
नगर पर्षद ने पहली बार चार लाख रुपये लाभ का बजट किया पेश वार्ड पार्षदों को नगर पर्षद देगी लैपटॉप गंदी बस्तियों मंे शौचालय व आवासविहीन लोगों को पर रहेगी नजर पार्क व गलियों में लगेंगी लाइटें फोटो नं-21संवाददाता. गोपालगंजनगर पर्षद के द्वारा पहली बार लाभ का बजट पास किया गया है. सोमवार को नगर […]
नगर पर्षद ने पहली बार चार लाख रुपये लाभ का बजट किया पेश वार्ड पार्षदों को नगर पर्षद देगी लैपटॉप गंदी बस्तियों मंे शौचालय व आवासविहीन लोगों को पर रहेगी नजर पार्क व गलियों में लगेंगी लाइटें फोटो नं-21संवाददाता. गोपालगंजनगर पर्षद के द्वारा पहली बार लाभ का बजट पास किया गया है. सोमवार को नगर पर्षद के सभागार में मुख्य पार्षद संजू देवी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2015-16 मंे कुल चार लाख चार हजार 117 रुपये लाभ का बजट पास किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से कुल आय 28,09,39,117 रुपये आय तथा कुल 28,05,35,000 रुपये व्यय किया गया. साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण के लिए पथ, नाला, डिवाइडर, पार्क, स्ट्रीट लाइट पर करोड़ों रुपये खर्च करने का निर्णय किया गया, जबकि गंदी बस्ती एवं कमजोर वर्गों की बस्ती में सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया. इतना ही नहीं गंदी बस्तियों मंे शौचालय एवं आवासविहीन लोगों को आवास निर्माण कराने एवं पार्षदों को लैपटॉप उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन, पार्षद सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, दुर्गेश कुमार, मनीष किशोर नारायण, अनिल गिरी, रघुनाथ प्रसाद, वीरेश राम, रिपुसूदन पांडेय, मीना देवी, प्रमीला देवी, उषा देवी सहित दर्जन भर पार्षद उपस्थित थे.
