सबसे बड़ा प्रखंड कुचायकोट दमकल विहीन-संपा
:: कुचायकोट प्रखंड :: फोटो न. 10 दृष्टि पाठक, बीडीओ संवाददाता. कुचायकोट जिले का सबसे बड़ा प्रखंड कुचायकोट माना जाता है. 31 पंचायतों का यह प्रखंड आज भी दमकल विहीन है. आग लगने के बाद तत्काल काबू पाने के लिए यहां प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. यूपी के सीमा पर […]
:: कुचायकोट प्रखंड :: फोटो न. 10 दृष्टि पाठक, बीडीओ संवाददाता. कुचायकोट जिले का सबसे बड़ा प्रखंड कुचायकोट माना जाता है. 31 पंचायतों का यह प्रखंड आज भी दमकल विहीन है. आग लगने के बाद तत्काल काबू पाने के लिए यहां प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. यूपी के सीमा पर अवस्थित प्रखंड में नेशनल हाइवे सड़क है. यहां आये दिन वाहनों में आग लगने की घटनाएं होती रहती है. छोटे-बड़े दर्जनों बाजार प्रखंड में अवस्थित है. बाजार के दुकानों को आग लगने के बाद धू-धू कर जलते समय बचाने के लिए कोई उपाय नहीं है. आग पर काबू पाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण करोड़ों की क्षति हर वर्ष होती है. बावजूद इसके जिला प्रशासन द्वारा आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाडि़यां प्रखंड मुख्यालय में उपलब्ध कराने की दिशा में कोई पहल नहीं किया गया है. बोले जिम्मेदार ”आग लगने पर वैकल्पिक व्यवस्था मेरे पास नहीं है. आग लगने की सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय से अग्निशामक की गाडि़यां बुलायी जाती हैं. 31 पंचायतों का प्रखंड होने के कारण कम से कम एक दमकल की गाड़ी होना यहां आवश्यक है. ताकि, आग लगने पर तत्काल उस पर काबू पाया जा सके. ”दृष्टि पाठक,बीडीओ, कुचायकोट
