थावे में पारंपरिक ढंग से हुई पूजा

हथुआ. थावे मंदिर में हथुआ राज परिवार द्वारा पारंपरिक ढंग से पूजा अर्चना की गई. हथुआ राज के वंशज मृगेंद्र प्रताप शाही उनकी पतोहू विदिशा व पोती प्रिंसेज मृगांगी ने पहली बार तीन पीढि़यों ने एक साथ पूजा की. युवरानी ने राज परिवार की कुलदेवी मां थावे भवानी की खोइचा भराई रस्म की. मध्य रात्रि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 10:03 AM

हथुआ. थावे मंदिर में हथुआ राज परिवार द्वारा पारंपरिक ढंग से पूजा अर्चना की गई. हथुआ राज के वंशज मृगेंद्र प्रताप शाही उनकी पतोहू विदिशा व पोती प्रिंसेज मृगांगी ने पहली बार तीन पीढि़यों ने एक साथ पूजा की. युवरानी ने राज परिवार की कुलदेवी मां थावे भवानी की खोइचा भराई रस्म की. मध्य रात्रि में निशा पूजा की गई. मौके पर राज के मैनेजर श्यामदेव सिंह, स्टेट ऑफिसर एसएन शाही, मनीष कुमार उपस्थित थे.