जागरूकता रैली निकाली गयी

भोरे. राम दुलारी ग्रामीण सामाजिक सेवा संस्थान विजयीपुर द्वारा यक्ष्मा को लेकर भोरे प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय से एक जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसमें यक्ष्मा के रोकथाम के लिए जागरूक किया गया. यह रैली मवि भोरे से निकल कर वायरलेस मोड़ होते हुए पुन: स्कूल पर आकर समाप्त हो गया. मौके पर डॉ सीपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 7:03 PM

भोरे. राम दुलारी ग्रामीण सामाजिक सेवा संस्थान विजयीपुर द्वारा यक्ष्मा को लेकर भोरे प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय से एक जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसमें यक्ष्मा के रोकथाम के लिए जागरूक किया गया. यह रैली मवि भोरे से निकल कर वायरलेस मोड़ होते हुए पुन: स्कूल पर आकर समाप्त हो गया. मौके पर डॉ सीपी ठाकुर, अयूब खान, डॉ जैनेंद्र कुमार शुक्ल प्रभात, राम प्रवेश राजपूत (भोरे), अजय कुमार सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे.