मां की जयकारे से भक्तिमय हुआ माहौल

मां सिंहासनी की दर्शन के लिए पहुंचे कई प्रदेशों के भक्तफोटो-23संवाददाता. गोपालगंजबिहार के शक्ति पीठ थावे में नवरात्र के चौथे दिन भक्तों की भीड़ से जय माता दी की नारे गूंजते रहे. चैत नवरात्र के मौके पर बिहार, यूपी तथा नेपाल समेत अन्य कई प्रदेशों के भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बनी मां सिंहासनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 8:03 PM

मां सिंहासनी की दर्शन के लिए पहुंचे कई प्रदेशों के भक्तफोटो-23संवाददाता. गोपालगंजबिहार के शक्ति पीठ थावे में नवरात्र के चौथे दिन भक्तों की भीड़ से जय माता दी की नारे गूंजते रहे. चैत नवरात्र के मौके पर बिहार, यूपी तथा नेपाल समेत अन्य कई प्रदेशों के भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बनी मां सिंहासनी की दर्शन के लिए देर रात तक कतार लगी रही. मां सिंहासनी की दर्शन के लिए मंगला आरती के समय से ही भक्तों की जो कतार शुरू हुई वह टूटने का नाम नहीं ले रही थी. थावे मंदिर में व्यवस्था की कमान एनसीसी और स्काउट गाइड के छात्रों ने संभाल रखा था.