बच्चों में तेजी से फैल रहा अस्थमा रोग
:: हेल्थ अलर्ट :: सदर अस्पताल में नहीं है इलाज की व्यवस्था मौसम के बदलने पर पड़ता है बीमारी का असर एलर्जी होने पर तेजी से फैलता है अस्थमा रोग फोटो न. 7संवाददाता. गोपालगंज मौसम बदलते के साथ अस्थमा रोग बढ़ने लगा है. बच्चों में यह बीमारी तेजी से बढ़ रहा है. सदर अस्पताल में […]
:: हेल्थ अलर्ट :: सदर अस्पताल में नहीं है इलाज की व्यवस्था मौसम के बदलने पर पड़ता है बीमारी का असर एलर्जी होने पर तेजी से फैलता है अस्थमा रोग फोटो न. 7संवाददाता. गोपालगंज मौसम बदलते के साथ अस्थमा रोग बढ़ने लगा है. बच्चों में यह बीमारी तेजी से बढ़ रहा है. सदर अस्पताल में अस्थमा के इलाज की व्यवस्था नहीं की गयी है. चिकित्सक बीमारी से बचाव के लिए तरह- तरह के सुझाव दे रहे हैं. वयस्कों और बच्चों में अस्थमा रोग इस मौसम में तेजी से फैलता है. सदर अस्पताल में हर रोज आस्थमा से ग्रसित मरीज आ रहे है. इलाज की व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीज निराश होकर लौटने को विवश है. आस्थमा रोग के विशेषज्ञों के मुताबिक स्वास नलि एवं फेफड़े में जकड़न के कारण आस्थमा की बीमारी होती है. इस मौसम में यह रोग तेजी से फैलता है. धूल भरी मिट्टी और इलाज में लापरवाही आस्थमा रोगियों के लिए घातक है. शरीर में एलर्जी भी आस्थमा का कारण है. हालांकि इस बीमारी की इलाज शहर के विभिन्न निजी नर्सिंग होम में की जाती है. चिकित्सकों की सलाह- हल्का गर्म पानी से स्नान करें- पैरों को गुनगुनें पानी से धोवें- अदरक, काली मिर्च व शहर का सेवन करें – शाम को हल्का योगा भी करें – सुबह में नियमित रुप से टहले आस्थमा रोगी रखें ध्यान -चावल, केला, मायदा, ब्रेड का सेवन न करें – धूलभरी मिट्टी से बचाव करें – देर रात को भोजन नहीं करें – ठंडा पानी पीने से परहेज करें – मदीरा, पान आदि से बचेंक्या कहते हैं डॉक्टर ” स्वास नलि एवं फेफड़ों में जकड़न के कारण आस्थमा रोग जोर करता है. ऐसी परिस्थति में रोगी सावधानी बरतें. चिकित्सक से सलाह लेकर ही उपचार करायें. डॉ. कैसर जावेद, चिकित्सक, सदर अस्पताल, गोपालगंज
