जंगली सूअर ने किया किसानों को लहुलुहान

बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के खजुहट्टी दयागीर टोला स्थित खेत में काम करने गये 85 वर्षीय किसान दरोगा महतो को एक जंगली सूअर ने लहूलुहान कर दिया. जख्मी हालत में अधेड़ किसान को पीएचसी में भरती कराया गया. बताया गया कि किसान गेहूं के खेत में सिंचाई करने गया था. अचानक जंगली सूअर अकेला देख हमला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 5:03 PM

बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के खजुहट्टी दयागीर टोला स्थित खेत में काम करने गये 85 वर्षीय किसान दरोगा महतो को एक जंगली सूअर ने लहूलुहान कर दिया. जख्मी हालत में अधेड़ किसान को पीएचसी में भरती कराया गया. बताया गया कि किसान गेहूं के खेत में सिंचाई करने गया था. अचानक जंगली सूअर अकेला देख हमला कर जख्मी कर दिया. हालांकि अब स्थिति सामान्य बतायी जा रही है.