बिहार दिवस : कुश्ती में होगा जिला केसरी का चुनाव

संवाददाता, गोपालगंजबिहार दिवस के अवसर पर 22 एवं 23 मार्च को मिंज स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. बिहार दिवस खेलकूद आयोजन समिति की बैठक सदर एसडीओ रेयाज अहमद की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें प्रतियोगिता से संबंधित कार्यक्रम निर्धारित किया गया. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि 23 मार्च को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 7:03 PM

संवाददाता, गोपालगंजबिहार दिवस के अवसर पर 22 एवं 23 मार्च को मिंज स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. बिहार दिवस खेलकूद आयोजन समिति की बैठक सदर एसडीओ रेयाज अहमद की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें प्रतियोगिता से संबंधित कार्यक्रम निर्धारित किया गया. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि 23 मार्च को अंतरराज्यीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता प्रात: 10.30 बजे से मिंज स्टेडियम में होगी. महिला कबड्डी प्रतियोगिता एवं पुरुष कबड्डी के अलावा महिला साइकिल रेस प्रतियोगिता की जायेगी. जिला केसरी प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले प्रतिभागी आवासीय प्रमाणपत्र के साथ 20 मार्च तक जिला जनसंपर्क कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. 23 मार्च 2015 को जिला केसरी कुश्ती और महिला रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. मौके पर एएसपी अनिल कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शंकर शरण का आयोजन समिति सदस्य राजेश्वर प्रसाद राज उपस्थित थे.22 को होनेवाले कार्यक्रमकार्यक्रम समयमहिला कुश्ती 10.30कबड्डी (पुरुष) 12.00कबड्डी (महिला) 1.00स्लो साइकिल रेस (महिला) 3.00बुशु (पुरुष) 4.0023 को होनेवाले कार्यक्रमकार्यक्रम समयखो-खो( महिला) 10.30खो-खो (पुरुष) 12.00कुश्ती (पुरुष) जिला केशरी 2.00रंगोली (महिला) 4.00