रीता हत्याकांड : पति को छोड़, देवर समेत सात पर एफआइआर

:: प्रभात फॉलोअप :: हत्या कर फांसी पर लटकाया गया था शव बरौली के मिर्जापुर गांव में हुई थी वारदात संवाददाता, बरौली रीता हत्याकांड में पति को छोड़ कर देवर, सास-ससुर समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पति के विदेश में रहने के कारण पुलिस ने उसे अभियुक्त नहीं बनाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 8:03 PM

:: प्रभात फॉलोअप :: हत्या कर फांसी पर लटकाया गया था शव बरौली के मिर्जापुर गांव में हुई थी वारदात संवाददाता, बरौली रीता हत्याकांड में पति को छोड़ कर देवर, सास-ससुर समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पति के विदेश में रहने के कारण पुलिस ने उसे अभियुक्त नहीं बनाया है. मृतका के चाचा ओम प्रकाश यादव के बयान पर पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. भाई के नाबालिग होने पर पुलिस ने प्राथमिकी के लिए बयान नहीं लिया था. वारदात के दूसरे दिन तक पुलिस ने किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है. सभी आरोपित घर से फरार बताये जा रहे हैं. मंगलवार की देर रात महिला का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. बता दंे कि विशंभरपुर थाने के बनकटा गांव निवासी अजय यादव की बहन रीता देवी की शादी एक साल पहले मिर्जापुर गांव निवासी हरेराम यादव के साथ हुई थी. शादी के बाद दहेज की रकम नहीं मिलने पर सास-ससुर व देवर ने मिल कर उसकी हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया. हत्याकांड का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होने की उम्मीद जतायी जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच करने में जुटी है.