नाजिया को मिलेगा जिला महिला सम्मान

गोपालगंज. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा जिला महिला सम्मान-2014 से महिला हेल्पलाइन कोषांग की परियोजना प्रबंधक नाजिया मुमताज को सम्मानित किया जायेगा. समाज कल्याण विभाग के निदेशक इमामुद्दीन अहमद ने डीएम कृष्ण मोहन को पत्र भेजते हुए नाजिया मुमताज को सम्मानित किये जाने की अनुशंसा की है. उन्हें डीएम द्वारा प्रशस्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 8:03 PM

गोपालगंज. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा जिला महिला सम्मान-2014 से महिला हेल्पलाइन कोषांग की परियोजना प्रबंधक नाजिया मुमताज को सम्मानित किया जायेगा. समाज कल्याण विभाग के निदेशक इमामुद्दीन अहमद ने डीएम कृष्ण मोहन को पत्र भेजते हुए नाजिया मुमताज को सम्मानित किये जाने की अनुशंसा की है. उन्हें डीएम द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. साथ की पुरस्कार की राशि उनके बैंक खाते में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा भेजी जायेगी. उन्हें यह पुरस्कार बुनियादी स्तर पर महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए किये गये कार्य के लिए प्रदान किया जायेगा.