पांच बीइओ पर होगी प्रपत्र क गठित करने की अनुशंसा
-निर्धारित अवधि में नहीं जमा हुई बाल पंजी-विजयीपुर, हथुआ, थावे, बैकुंठपुर, सिधवलिया मनमानी पर अड़ा-शिक्षा के मौलिक अधिकार का हो रहा हनन-रिमाइंडर पर भी नहीं जगे अधिकारीसंवाददाता, गोपालगंजबच्चों की शिक्षा के मौलिक अधिकार के हनन के प्रयास में लगे जिले के पांच प्रखंडों के बीइओ पर प्रपत्र क गठित होना तय माना जा रहा है. […]
-निर्धारित अवधि में नहीं जमा हुई बाल पंजी-विजयीपुर, हथुआ, थावे, बैकुंठपुर, सिधवलिया मनमानी पर अड़ा-शिक्षा के मौलिक अधिकार का हो रहा हनन-रिमाइंडर पर भी नहीं जगे अधिकारीसंवाददाता, गोपालगंजबच्चों की शिक्षा के मौलिक अधिकार के हनन के प्रयास में लगे जिले के पांच प्रखंडों के बीइओ पर प्रपत्र क गठित होना तय माना जा रहा है. विभाग की इसकी तैयारी में लग गया है.ये वे प्रखंड हैं जो विभाग द्वारा रिमाइंडर के बाद भी बाल पंजी उपलब्ध नहीं कराये है. गौरतलब है कि बाल पंजी समकेन के लिये सभी बीइओ को दिनांक 4 फरवरी को निर्देश दिया गया. इसके अंतर्गत 6-14 वर्ष के बच्चों की विवरणी पोषक क्षेत्र के साथ कोटिवार देनी थी इसमें वे भी बच्चे है. जिनका नामांकन नहीं हुआ .इसके लिये हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी 10 फरवरी तक जमा करना था. निर्धारित अवधि तक बाल पंजी जमा नहीं होने डीपीओ सर्वशिक्षा ने पुन पत्र जारी करते हुए 26 फरवरी को कैंप में जमा करने के लिये अधिकारियों की सूची जारी की. इन तमाम आदेशों के बाद अबतक विजयीपुर, हथुआ, थावे, बैकुंठपुर और सिधवलिया के बीइओ द्वारा ऐसा नहीं किया गया हैं. अंतत: पत्रांक 350, 26 फरवरी को पुन: रिमाइंडर भेज कर 24 घंटे का समय देते हुए निर्धारित बाल पंजी की मांग की गयी. लेकिन अबतक 5 प्रखंड के बीइओ इस पंजी को उपलब्ध नहीं करा पाये हैं. इस संबंध में डीपीओ सर्वशिक्षा सूर्य नारायण ने बताया की इन सभी बीइओ पर उच्चों के शिक्षा के मौलिक अधिकार के हनन के आरोप में राज्य कार्यालय को प्रपत्र क गठित करने के लिये जायेंगे.
