ग्रामीण बैंक ने खाताधारी को दी बीमा राशि

कटेया. कटेया स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा ने सर्वशक्ति सुरक्षा बीमा के तहत मृत बीमाधारक के परिजनों को बीमा राशि दी, जिससे गरीब परिवार में खुशी व्याप्त है. बैंक प्रबंधक ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि कटेया निवासी भृगुराशन राम ने सर्वशक्ति सुरक्षा बीमा के तहत बीमा कराया था. मात्र एक किस्त जमा करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 8:03 PM

कटेया. कटेया स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा ने सर्वशक्ति सुरक्षा बीमा के तहत मृत बीमाधारक के परिजनों को बीमा राशि दी, जिससे गरीब परिवार में खुशी व्याप्त है. बैंक प्रबंधक ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि कटेया निवासी भृगुराशन राम ने सर्वशक्ति सुरक्षा बीमा के तहत बीमा कराया था. मात्र एक किस्त जमा करने के बाद उसकी मृत्यु हो गयी, जिससे गरीब परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. बैंक ने इसमें कार्रवाई करते हुए मृतक की पुत्री प्रभावती देवी को 1 लाख 28 हजार तथा नाती महेंद्र को 25 हजार रुपये दिये. इससे पीडि़त परिवार में खुशी है.