आज से शुरू होगा ग्राम कचहरी का प्रशिक्षण

भोरे. भोरे में बुधवार से ग्राम कचहरी के सरपंचों, पंचों एवं न्याय मित्रों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू होगा. प्रशिक्षण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बीडीओ उमेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश पर 25 से 27 फरवरी तक प्रखंड कार्यालय परिसर में भोरे प्रखंड के सभी सरपंच, पंच एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 7:03 PM

भोरे. भोरे में बुधवार से ग्राम कचहरी के सरपंचों, पंचों एवं न्याय मित्रों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू होगा. प्रशिक्षण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बीडीओ उमेश कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश पर 25 से 27 फरवरी तक प्रखंड कार्यालय परिसर में भोरे प्रखंड के सभी सरपंच, पंच एवं न्याय मित्रों को प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसमेें उनके अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में बताया जायेगा. इसके लिए चार अधिवक्ता प्रशिक्षण देंगे, जिसमें अजय कुमार त्रिपाठी, राजकिशोर यादव, गिरजेश मिश्र एवं सबीर अहमद शामिल होंगे.