रिटायर्ड कर्मी से मंागी दो लाख की रंगदारी

गोपालगंज. रिटायर्ड रेलकर्मी से दो लाख की रंगदारी मांगी गयी है. पीडि़त कर्मी की पत्नी ने रक्षा की गुहार लगायी है. कुचायकोट थाने के रूपछाप गांव के बैजनाथ शर्मा रेलकर्मी थे तथा रिटायर्ड होकर अपने गांव में पत्नी के साथ रहते हैं. उनके गांव के दो रंगदार उनसे रंगदारी मंे दो लाख रुपये की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 8:03 PM

गोपालगंज. रिटायर्ड रेलकर्मी से दो लाख की रंगदारी मांगी गयी है. पीडि़त कर्मी की पत्नी ने रक्षा की गुहार लगायी है. कुचायकोट थाने के रूपछाप गांव के बैजनाथ शर्मा रेलकर्मी थे तथा रिटायर्ड होकर अपने गांव में पत्नी के साथ रहते हैं. उनके गांव के दो रंगदार उनसे रंगदारी मंे दो लाख रुपये की मांग करते हैं तथा तरह -तरह की धमकी देते रहते हैं. इधर, दोनों ने उनके घर मे घुस कर मारपीट की तथा घर मंे रखे 40 हजार रुपये लूट लिये. दो लाख रुपया नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. पीडि़त ने इसकी सूचना थाने को दे रक्षा की गुहार लगायी है.