सरकारी जमीन पर अतिक्र मण, ग्रामीणों का प्रदर्शन
संवाददाता, हथुआ (ग्रामीण)हथुआ प्रखंड के फतेहपुर कुवहीं टोला नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की बगल में स्थित सरकारी जमीन पर अतिक्र मण करने से आक्र ोशित ग्रामीणों ने सोमवार को जम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीण सरकारी जमीन को अतिक्र मणमुक्त कर विद्यालय भवन बनवाने की मांग कर रहे थे. ग्रमीणों का आरोप था कि यहां कई एकड़ […]
संवाददाता, हथुआ (ग्रामीण)हथुआ प्रखंड के फतेहपुर कुवहीं टोला नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की बगल में स्थित सरकारी जमीन पर अतिक्र मण करने से आक्र ोशित ग्रामीणों ने सोमवार को जम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीण सरकारी जमीन को अतिक्र मणमुक्त कर विद्यालय भवन बनवाने की मांग कर रहे थे. ग्रमीणों का आरोप था कि यहां कई एकड़ सरकारी जमीन रहने के बाद भी लोगों के अतिक्र मण के कारण विद्यालय का भवन नहीं बन पा रहा है. विद्यालय भवन निर्माण के लिए राशि आवंटित हो गयी है, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से पैसा वापस होने की स्थिति बन गयी है. उनका कहना था कि प्रधान शिक्षिका की अनदेखी के कारण दबंग लोग प्रतिदिन सरकारी जमीन पर अतिक्र मण करते जा रहे हैं. उनका कहना था कि इस मामले को लेकर डीएम को आवेदन भी दिया गया था. सीओ सरकारी जमीन पर से अतिक्र मण हटाने के प्रति उदासीन बने हुए हैं. इस संबंध में प्सीओ दिव्य राज गणेश ने कहा कि इस मामले में अंचल निरीक्षक से स्थल निरीक्षण कराया गया है. प्रदर्शन में मुख्य रूप से राजिकशोर चौधरी, दिनेश यादव, अनिल यादव, विरेश यादव, गोविंदा मांझी, कृष्णा यादव आदि शामिल थे.
