हथुआ में दानपेटिका में पत्र ने कराया बवाल
ग्रामीणों ने सड़क पर उतर किया हंगामाप्रशासन की पहल पर शांत हुआ मामलासंवाददाता, हथुआ(ग्रामीण)हथुआ के अमन-चैन को कुप्रभावित करने के नापाक मंसूबे को प्रशासन की मुस्तैदी ने नाकाम कर दिया. हथुआ-मीरगंज मुख्य मार्ग पर रतनचक गांव के समीप हनुमान मंदिर के दानपत्र में आपत्तिजनक पत्र मिलने की खबर पर बवाल हो गया. शरारती तत्वों ने […]
ग्रामीणों ने सड़क पर उतर किया हंगामाप्रशासन की पहल पर शांत हुआ मामलासंवाददाता, हथुआ(ग्रामीण)हथुआ के अमन-चैन को कुप्रभावित करने के नापाक मंसूबे को प्रशासन की मुस्तैदी ने नाकाम कर दिया. हथुआ-मीरगंज मुख्य मार्ग पर रतनचक गांव के समीप हनुमान मंदिर के दानपत्र में आपत्तिजनक पत्र मिलने की खबर पर बवाल हो गया. शरारती तत्वों ने हथुआ की फिजा को बिगाड़ने की साजिश रची थी. लोगों ने सड़क जाम कर जम कर हंगामा किया. सड़क जाम होने के कारण घंटों यातायात बाधित रहा. आक्रोशित ग्रामीण हथुआ-मीरगंज मुख्य मार्ग बाधित कर कार्रवाई करने की मांग करने लगे. सूचना पाकर हथुआ के इंस्पेक्टर प्रियव्रत ने पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. ग्रामीणों का आरोप था कि असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर के दानपत्र में आपत्तिजनक पत्र डाल दिया गया था. इसको ले वे लोग आक्रोशित हो गये थे. इंस्पेक्टर ने बताया कि मंदिर के दानपत्र में आपत्तिजनक पत्र मिला था, जिसको लेकर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया. साथ ही मंदिर की निगरानी भी की जा रही है. इसके लिए ग्रामीणों ने एक समिति बनाने का निर्णय लिया है, जो मंदिर की निगरानी रखेगी.
