फ्लायर: कृषि को कैरियर बना नजीर बना ग्रेजुएट युवा

-सर्वाधिक वजन के आलू उत्पादन के लिए मिला प्रथम पुरस्कार-गोरखपुर विश्वविद्यालय से 2011 में किया स्नातक -एक से सवा लाख प्रति वर्ष की करता है आयफोटो न.8संवाददाता, गोपालगंजगोरखपुर विश्वविद्यालय में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए ग्रेजुएट कर अमरनाथ ने कृषि को कैरियर बना अपने हुनर और जज्बे की नजीर पेश की है. कृषि मंत्रालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 6:03 PM

-सर्वाधिक वजन के आलू उत्पादन के लिए मिला प्रथम पुरस्कार-गोरखपुर विश्वविद्यालय से 2011 में किया स्नातक -एक से सवा लाख प्रति वर्ष की करता है आयफोटो न.8संवाददाता, गोपालगंजगोरखपुर विश्वविद्यालय में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए ग्रेजुएट कर अमरनाथ ने कृषि को कैरियर बना अपने हुनर और जज्बे की नजीर पेश की है. कृषि मंत्रालय द्वारा घोषित कार्यक्रम सबसे बड़ा आलू लाओ, सम्मान पाओ के तहत जिले मंे लगायी प्रदर्शनी में सर्वाधिक वजन के आलू उत्पादन में अमरनाथ जिले में प्रथम आया है. उसे सम्मानित किया गया. गणित से इंटर और अर्थशास्त्र से स्नातक करने के बाद कटेया प्रखंड के मानपुर का अमरनाथ चौरसिया ने कृषि को ही कैरियर बना लिया. उसने बताया कि मुख्य रूप से वह गन्ने की खेती करता है. प्रतिवर्ष एक से सवा लाख की आमदनी हो जाती है. उसने इस बार प्रयोग के तौर पर आलू की खेती की, जिससे उम्मीद से अधिक उपज हुई. उसने बताया कि पढ़ाई का सदुपयोग वह कृषि में कर रहा है और तकनीकी ढंंग से खेती करता है, जिसकी आमदनी किसी नौकरी से कम नहीं है. अमरनाथ खेती करने के बाद भी 5-6 घंटा पढ़ता है और कृषि मंे सफलता के बाद सिविल सर्विसेज में सफल होना चाहता है. फिलहाल ग्रेजुएट पास अमनाथ ने बेरोजगारों के लिए एक नजीर पेश की है.