डीबीटीएल से जुड़े 14 हजार उपभोक्ता

हथुआ. सब्सिडी रसोई गैस की डीबीटीएल योजना से जुड़ने के लिए उपभोक्ता अब सक्रिय होने लगे हैं. 31 मार्च अंतिम होने के कारण गैस एजेंसियों पर उपभोक्ताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है. उचकागांव इंडेन एजेंसी के मालिक सुदामा मांझी ने बताया कि अबतक डीबीटीएल से 14250 लोग जुड़ चुके हैं, जबकि कुल उपभोक्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 5:03 PM

हथुआ. सब्सिडी रसोई गैस की डीबीटीएल योजना से जुड़ने के लिए उपभोक्ता अब सक्रिय होने लगे हैं. 31 मार्च अंतिम होने के कारण गैस एजेंसियों पर उपभोक्ताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है. उचकागांव इंडेन एजेंसी के मालिक सुदामा मांझी ने बताया कि अबतक डीबीटीएल से 14250 लोग जुड़ चुके हैं, जबकि कुल उपभोक्ताओं की संख्या 20 हजार से अधिक है. श्री मांझी ने बताया कि उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक का इंतजार नहीं करना चाहिए, क्योंकि इंडियन ऑयल द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि जो उपभोक्ता 31 मार्च तक योजना से नहीं जुड़ते हैं, उन्हें सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा.