सात वर्षीय छात्रा लापाता

संवाददाता.गोपालगंजघर से पढ़ने गयी 7 वर्षीय छात्रा लापाता हो गयी है चारों तरफ खोज बीन के बाद जब पता नहीं चला तो पीडि़त पिता ने नगर थाने में आवेदन देकर पुत्री को खोजने की गुहार लगायी है नगर थाना के वार्ड 24 के निवासी बंका पाल की सात वर्षीय पुत्री अनिशा कुमारी कक्षा दो की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 9:02 PM

संवाददाता.गोपालगंजघर से पढ़ने गयी 7 वर्षीय छात्रा लापाता हो गयी है चारों तरफ खोज बीन के बाद जब पता नहीं चला तो पीडि़त पिता ने नगर थाने में आवेदन देकर पुत्री को खोजने की गुहार लगायी है नगर थाना के वार्ड 24 के निवासी बंका पाल की सात वर्षीय पुत्री अनिशा कुमारी कक्षा दो की छात्रा है.गुरुवार को अपने घर से पढ़ने के लिये निकली थी शाम तक नहीं लौटी तो परिजन खोज बीन किये .अधर पुलिस ने बच्ची की बरामदगी के लिये तलाश शुरू कर दी है.