विदेश भेजने के नाम पर ठगी

गोपालगंजविदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपया की ठगी ली गयी है पीडि़त ने दो एजेंसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है .बरौली थाना के पेट विरैचा गांव के कल्याणी देवी ने पड़ोसी गांव चकभंजन के दो ऐजेंटो के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर एक लाख रुपया ठगी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 9:02 PM

गोपालगंजविदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपया की ठगी ली गयी है पीडि़त ने दो एजेंसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है .बरौली थाना के पेट विरैचा गांव के कल्याणी देवी ने पड़ोसी गांव चकभंजन के दो ऐजेंटो के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर एक लाख रुपया ठगी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.