परिवहन कार्यालय के समक्ष छात्र नेताओं ने किया प्रदर्शन

-चालक लाइसेंस नहीं मिलने से उग्र थे युवा-पांच महीनों से नहीं बन रहा लाइसेंस 10 हजार से अधिक लंबित हैं आवेदन फोटो न.16संवाददाता, गोपालगंजपरिवहन कार्यालय के समक्ष छात्र नेताओं ने जम कर प्रदर्शन व नारेबाजी की. छात्र नेताओं का आरोप था कि पिछले पांच माह से परिवहन कार्यालय के द्वारा एक भी चालक लाइसेंस निर्गत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 6:02 PM

-चालक लाइसेंस नहीं मिलने से उग्र थे युवा-पांच महीनों से नहीं बन रहा लाइसेंस 10 हजार से अधिक लंबित हैं आवेदन फोटो न.16संवाददाता, गोपालगंजपरिवहन कार्यालय के समक्ष छात्र नेताओं ने जम कर प्रदर्शन व नारेबाजी की. छात्र नेताओं का आरोप था कि पिछले पांच माह से परिवहन कार्यालय के द्वारा एक भी चालक लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया है. कार्यालय में लाइसेंस के लिए स्मार्ट कार्ड उपलब्ध नहीं है. इसके कारण 10 हजार से अधिक युवा कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. वाहन चालकों के पास लाइसेंस नहीं रहने पर उनसे अर्थदंड भी वसूला जा रहा है. चालकों के आर्थिक शोषण के विरोध में छात्र नेता सचिन कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को प्रदर्शन व प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की गयी. पंकज सिंह राणा ने कहा कि परिवहन विभाग के कारनामे से आम लोग परेशान हैं, जिसे कभी बरदाश्त नहीं किया जायेगा. प्रदर्शनकारियों ने अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव को ज्ञापन सौंप कर लाइसेंस उपलब्ध कराने की मांग की. युवाओं ने कहा कि 15 दिनों में लाइसेंस नहीं मिलता, तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा.