नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 230 रोगियों का इलाज

महम्मदपुर. राहुल हॉस्पिटल में गुरुवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगा कर रोगियों का इलाज किया गया. डॉ अजय वर्मा एवं डॉ मनीष कुमार के द्वारा 230 रोगियों का मुक्त इलाज किया गया. इस शिविर में पकड़ी डुमरिया, झांझवां, सिधवलिया, खोरमपुर, टेकनवास, महम्मदपुर, अमरपुरा, करसघाट आदि गांवों के रोगियों ने स्वास्थ्य जांच करायी. मौके पर डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 5:02 PM

महम्मदपुर. राहुल हॉस्पिटल में गुरुवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगा कर रोगियों का इलाज किया गया. डॉ अजय वर्मा एवं डॉ मनीष कुमार के द्वारा 230 रोगियों का मुक्त इलाज किया गया. इस शिविर में पकड़ी डुमरिया, झांझवां, सिधवलिया, खोरमपुर, टेकनवास, महम्मदपुर, अमरपुरा, करसघाट आदि गांवों के रोगियों ने स्वास्थ्य जांच करायी. मौके पर डॉ संतोष कुमार, डॉ पीके सिंह, डॉ एमके सिंह, राहुल कुमार, रामबाबू सिंह आदि मौजूद थे.