बदला मौसम का मिजाज, खिली धूप
दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाजफोटो-4 संवाददाता, गोपालगंज28 के बाद गुरुवार को जिले में धूप खिली. धूप का आनंद लेने के लिए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले. सुबह से ही खिली धूप का लोगों ने खूब आनंद लिया. बच्चों को स्कूल भेजने और रोजमार्रे का काम निबटा कर लोग पहुंच गये अपनी-अपनी […]
दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाजफोटो-4 संवाददाता, गोपालगंज28 के बाद गुरुवार को जिले में धूप खिली. धूप का आनंद लेने के लिए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले. सुबह से ही खिली धूप का लोगों ने खूब आनंद लिया. बच्चों को स्कूल भेजने और रोजमार्रे का काम निबटा कर लोग पहुंच गये अपनी-अपनी छतों पर. खेल-खलिहानों में भी लोगों को धूप का आनंद लेते देखा गया. मौसम वैज्ञानिक प्रो एसएन पांडेय कहते हैं कि पुरवा हवा का दबाव बढ़ा है. इसके चलते आसमान साफ हुआ है. हालांकि ऊपरी वातावरण में पछुआ का रु ख है. गलन भरी हवा यहां तक पहुंच रही है. उधर, जम्मू – कश्मीर पर पश्चिमी विक्षोभ ने झटका दे दिया है. जब इसका रु ख मैदानी क्षेत्रों की ओर होगा, तब गलन का कोप फिर दंश देगा. वैसे अभी एक दो दिन तक मौसम का मिजाज ऐसे ही बना रहेगा. 24 घंटे में अधिकतम तापमान 19.7 व न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
