डायन का आरोप लगा महिला को पीटा

गोपालगंज. डायन का आरोप लगाते हुए महिला के साथ बुरी तरह मारपीट की गयी है. उचकागांव थाने के नवका टोले की विधावती देवी का आरोप है कि उसके आधा दर्जन पड़ोसियों ने उस पर डायन होने का आरोप लगाते हुए घर में घुस कर मारपीट की. पड़ोसियों ने डायन होने का आरोप लगाया है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 6:03 PM

गोपालगंज. डायन का आरोप लगाते हुए महिला के साथ बुरी तरह मारपीट की गयी है. उचकागांव थाने के नवका टोले की विधावती देवी का आरोप है कि उसके आधा दर्जन पड़ोसियों ने उस पर डायन होने का आरोप लगाते हुए घर में घुस कर मारपीट की. पड़ोसियों ने डायन होने का आरोप लगाया है.