बहुत हो गयी मौज-मस्ती, चलो करें पढ़ाई

छुट्टियां बीतते ही कॉलेज हुए गुलजारछात्रों को सताने लगी परीक्षा की यादकॉलेज में शुरू हुआ पठन-पाठन कार्यसंवाददाता, गोपालगंजबहुत हो गयी मौज-मस्ती, चलो यार अब करें पढ़ाई. शनिवार को किताब-कॉपी लिये छात्र-छात्राओं की टोली न सिर्फ कॉलेजों में पहुंची, बल्कि सभी को परीक्षा और अधूरे सिलेबस की याद भी सताने लगी. नववर्ष के दिन को छोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 7:03 PM

छुट्टियां बीतते ही कॉलेज हुए गुलजारछात्रों को सताने लगी परीक्षा की यादकॉलेज में शुरू हुआ पठन-पाठन कार्यसंवाददाता, गोपालगंजबहुत हो गयी मौज-मस्ती, चलो यार अब करें पढ़ाई. शनिवार को किताब-कॉपी लिये छात्र-छात्राओं की टोली न सिर्फ कॉलेजों में पहुंची, बल्कि सभी को परीक्षा और अधूरे सिलेबस की याद भी सताने लगी. नववर्ष के दिन को छोड़ कर लंबे अंतराल के बाद कॉलेज गुलजार हुए. शनिवार को शहर में अधिकांश कॉलेज में समय से विद्यार्थी पहुंच पढ़ाई की चर्चा में लग गये. अधिकतर छात्र-छात्राओं को सिलेबस पूरा करने और परीक्षा की तैयारी की बातें करते सुना गया. कॉलेज खुलने के बाद शिक्षकों में भी शैक्षणिक कार्य के प्रति जागरूकता देखी गयी. खास कर वर्ष 2015 की इंटर की परीक्षा देनेवालों छात्रों में सिलेबस और तैयारी को लेकर विशेष चर्चा रही.