सिधवलिया पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

– बरहिमा-बरौली पथ पर हुई वाहनों की सघन जांच- बाइक सवारों के कागजात व लाइसेंस की हुई जांच संवाददाता, सिधवलियासिधवलिया पुलिस ने शनिवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया. वाहन जांच अभियान के क्रम में सिधवलिया और बरौली पुलिस ने घंटों एक-एक कर वाहनों की जांच की. वाहन जांच अभियान से बरहिमा-बरौली मुख्य पथ पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 6:02 PM

– बरहिमा-बरौली पथ पर हुई वाहनों की सघन जांच- बाइक सवारों के कागजात व लाइसेंस की हुई जांच संवाददाता, सिधवलियासिधवलिया पुलिस ने शनिवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया. वाहन जांच अभियान के क्रम में सिधवलिया और बरौली पुलिस ने घंटों एक-एक कर वाहनों की जांच की. वाहन जांच अभियान से बरहिमा-बरौली मुख्य पथ पर बाइक चालकों में हड़कंप मची रही. वाहन जांच अभियान के दौरान बाइक के कागजात व चालकों के लाइसेंस की जांच की गयी. सिधवलिया थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाये जाने को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया है. ताकि, आपराधिक घटनाओं के साथ-साथ बाइक चोरी व लूट की घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके. इस मौके पर बरौली थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार के अलावा कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.