जनता दरबार में 15 मामलों की हुई सुनवाई

गोपालगंज. नववर्ष के पहले ही दिन गुरुवार को डीएम कृष्ण मोहन के जनता दरबार में फरियादियों ने अपनी-अपनी शिकायत सुनाई. मांझा प्रखंड से आये फरियादी ने कहा कि साहब, आखिर हम गरीबों को कब तक राशन मिलेगा. भले ही सरकार ने गरीबों को सस्ता अनाज मुहैया कराने की घोषणा की है, लेकिन अब तक सस्ते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 8:03 PM

गोपालगंज. नववर्ष के पहले ही दिन गुरुवार को डीएम कृष्ण मोहन के जनता दरबार में फरियादियों ने अपनी-अपनी शिकायत सुनाई. मांझा प्रखंड से आये फरियादी ने कहा कि साहब, आखिर हम गरीबों को कब तक राशन मिलेगा. भले ही सरकार ने गरीबों को सस्ता अनाज मुहैया कराने की घोषणा की है, लेकिन अब तक सस्ते अनाज की योजना से हम गरीब वंचित हैं. फरियाद सुनने के बाद डीएम ने राशन मुहैया कराये जाने को लेकर आश्वासन दिया. जनता दरबार में अतिक्रमण, भूमि विवाद, राशन-केरोसिन, पेंशन, साइकिल, प्रोत्साहन सहित कई प्रकार की शिकायतें लेकर फरियादी पहुंचे. सभी 15 मामलों की सुनवाई जनता दरबार में की गयी. इस मौके पर जिला स्तर के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.