बंदर के आतंक से बाजारवासी परेशान

उचकागांव. मीरगंज थाने के लाइन बाजारवासी पागल बंदर के आतंक से परेशान हैं. बाजार में करीब दर्जन भर लोगों को बंदर ने काट कर घायल कर दिया है. वन विभाग इस बात से बेपरवाह है. पिछले एक हफ्ते से फुलवरिया, उचकागांव, हथुआ के आधा दर्जन गांवों में बंदर उत्पाद मचाये हुए हैं. ये बंदर पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 8:03 PM

उचकागांव. मीरगंज थाने के लाइन बाजारवासी पागल बंदर के आतंक से परेशान हैं. बाजार में करीब दर्जन भर लोगों को बंदर ने काट कर घायल कर दिया है. वन विभाग इस बात से बेपरवाह है. पिछले एक हफ्ते से फुलवरिया, उचकागांव, हथुआ के आधा दर्जन गांवों में बंदर उत्पाद मचाये हुए हैं. ये बंदर पूरे दिन घरों की छतों पर तथा सड़क पर दौड़ते रहते हैं तथा किसी-न- किसी को अपना निशाना बनाता है. ग्रामीण बताते हंै कि पागल बंदर को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, पर किसी का ध्यान इस ओर नहीं है.