छपरा कांड पर माले ने निकाला विरोध मार्च

भोरे : छपरा जिले के मशरक प्रखंड में मिड–डे–मिल के भोजन से हुई 25 बच्चों की मौत के बाद लोगों के बीच काफी गुस्सा है. इसी क्रम में माले ने भोरे में एक विरोध मार्च निकाल कर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. भोरे के विभिन्न मार्गो से होकर यह विरोध मार्च निकाला गया, जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2013 4:02 AM

भोरे : छपरा जिले के मशरक प्रखंड में मिडडेमिल के भोजन से हुई 25 बच्चों की मौत के बाद लोगों के बीच काफी गुस्सा है. इसी क्रम में माले ने भोरे में एक विरोध मार्च निकाल कर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. भोरे के विभिन्न मार्गो से होकर यह विरोध मार्च निकाला गया, जिसमें माले के कई बड़े नेता शामिल थे.

मेन रोड, वायरलेस मोड़, थाना रोड होते हुए चार मुहानी पहुंच कर यह मार्च एक नुक्कड़ सभा में बदल गयी. जिसे संबोधित करते हुए इनौस के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने सरकार से मांग की कि मृत बच्चों के परिवार को दसदस लाख रुपये मुआवजा दिया जाए साथ ही दोषी शिक्षकों पर नरसंहार का मामला दर्ज कर मुकदमा चलाया जाये.

इसी क्रम में शिक्षा मंत्री पीके शाही का इस्तीफा भी मांगा गया. माले द्वारा चेतावनी दी गयी कि अगर बच्चों के इलाज में कोई कोताही बरती गयी, तो पार्टी उग्र आंदोलन करेगी. इस मौके पर मुख्य रूप से सुभाष पटेल, श्रीराम कुशवाहा आदि ने सभा को संबोधित किया.