विद्यालयों में बाल पंजी का होगा संधारण

गोपालगंज. जिले के वर्ग एक से आठ तक के विद्यालयों में बाल पंजी का संधारण किया जायेगा. इसके लिए प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक शून्य वर्ष से 14 साल की उम्र तक के बच्चों का डाटा एकत्रित करेंगे. इसका समेकन मध्य विद्यालयों में किया जायेगा. 0 वर्ष से 11 वर्ष तक के बच्चों का डाटा प्राथमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 6:02 PM

गोपालगंज. जिले के वर्ग एक से आठ तक के विद्यालयों में बाल पंजी का संधारण किया जायेगा. इसके लिए प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक शून्य वर्ष से 14 साल की उम्र तक के बच्चों का डाटा एकत्रित करेंगे. इसका समेकन मध्य विद्यालयों में किया जायेगा. 0 वर्ष से 11 वर्ष तक के बच्चों का डाटा प्राथमिक विद्यालयों में तथा 12 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों का डाटा संबंधित मध्य विद्यालयों में रहेगा. इससे संबंधित सूचना शीघ्र ही जिले के सभी बीइओ को दी जायेगी. एकत्र डाटा के आधार पर ही बाल पंजी का संधारण किया जायेगा. इसका संधारण 20 दिनों के अंदर कर देना होगा.