प्रेस व पुलिस लिखे वाहनों की होगी जांच
बिना परिचय पत्र के पकड़े जाने पर होगा जुर्मानाएसपी ने दिया सभी थानेदारों को अभियान चलाने का निर्देशपुलिस और प्रेस लिखे वाहनों का हो रहा था दुरुपयोगतस्कर और अपराधी भी करते थे इन वाहनों का उपयोगसंवाददाता. गोपालगंजप्रेस और पुलिस लिखे वाहनों की सघन जांच का आदेश देते हुए पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने अभियान […]
बिना परिचय पत्र के पकड़े जाने पर होगा जुर्मानाएसपी ने दिया सभी थानेदारों को अभियान चलाने का निर्देशपुलिस और प्रेस लिखे वाहनों का हो रहा था दुरुपयोगतस्कर और अपराधी भी करते थे इन वाहनों का उपयोगसंवाददाता. गोपालगंजप्रेस और पुलिस लिखे वाहनों की सघन जांच का आदेश देते हुए पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने अभियान चलाने का निर्देश दिया है. पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस कप्तान ने सभी पत्रकारों को इस नये आदेश की जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार से शहर से लेकर ग्रामीण सड़कों पर भी पुलिस प्रेस और पुलिस लिखे वाहनों की जांच करेगी. जांच के दौरान प्रेस प्रतिनिधि या पुलिस को अपना परिचयपत्र जांच अधिकारी के सामने प्रस्तुत करना होगा. अगर परिचयपत्र नहीं मिला तो परिवहन अधिनियम के तहत धारा 419 के तहत न सिर्फ जुर्माना होगा, बल्कि मुकदमा भी होगा. एसपी ने कहा कि हर थानेदार अपने इलाके में इसकी जांच करेंगे. पुलिस को संभावना है कि प्रेस और पुलिस लिखे वाहनों से तस्करी तथा अपराधी घुम रहे है. अमूमन प्रेस और पुलिस लिखे वाहनों को पुलिस छोड़ देती है, जिसका फायदा अपराधी उठा रहे हैं.
