चार पशु तस्कर गिरफ्तार

विजयीपुर. बीती रात नौ बजे थानाप्रभारी प्रभाकर पाठक दल-बल के साथ गश्ती पर निकले थे. उन्हें सूचना मिली कि यूपी के बघौच घाट की ओर से पशु तस्कर एक पिकअप वैन पर पशुओं को लाद कर ले जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने पीछा करना शुरू किया. ग्राम रसुलपुर के पास कवलाचक रोड पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 7:03 PM

विजयीपुर. बीती रात नौ बजे थानाप्रभारी प्रभाकर पाठक दल-बल के साथ गश्ती पर निकले थे. उन्हें सूचना मिली कि यूपी के बघौच घाट की ओर से पशु तस्कर एक पिकअप वैन पर पशुओं को लाद कर ले जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने पीछा करना शुरू किया. ग्राम रसुलपुर के पास कवलाचक रोड पर वैन पलट गया. ग्रामीणों के सहयोग से वैन को बाहर निकाला गया, जिसमें से दो पशु मर चुके थे. 10 जिंदा पशुओं को बरामद कर लिया गया. मौके पर से ही पुलिस ने धोबवल निवासी सकीर मियां, हरदिया के सोनू नट, हुसैन गंज के रिपु नट व माड़र के अभय कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.