शाखा प्रबंधक सहित कैशियर पर कोर्ट ने दिया प्राथमिकी का आदेश

धोखाधड़ी कर 34 हजार रुपये निकालने मामलासंवाददाता, गोपालगंजशाखा प्रबंधक सहित कैशियर पर लापरवाही करने तथा गाली-गलौज एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है. कोर्ट ने इसे गंभीरता से लिया एवं प्राथमिकी दर्ज करने को आदेश दिया है. मीरगंज थाने के नरइनिया गांव की बेबी कुमारी का आरोप है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 7:01 PM

धोखाधड़ी कर 34 हजार रुपये निकालने मामलासंवाददाता, गोपालगंजशाखा प्रबंधक सहित कैशियर पर लापरवाही करने तथा गाली-गलौज एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया है. कोर्ट ने इसे गंभीरता से लिया एवं प्राथमिकी दर्ज करने को आदेश दिया है. मीरगंज थाने के नरइनिया गांव की बेबी कुमारी का आरोप है कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक नरइनिया शाखा में है. एक नवंबर, 2014 को उनके मोबाइल पर फोन गया तथा अपने को नरइनिया ब्रांच से फोन करनेवाला बताया एवं एटीएम का नंबर पूछा. उसने बता दिया. गलती का एहसास होने पर उसने मीरगंज नरइनिया शाखा जाकर प्रबंधक एवं लिपिक सह कैशियर सुनील कुमार से इसकी शिकायत की. दोनों के निर्देश पर उसने एटीएम के कोड नंबर चेंज कर लिया. वह अपने घर चली आयी. इधर, कुछ दिन बाद पता चला कि उसके खाते से दो बार में 34 हजार पांच सौ रुपये की निकासी कर ली गयी है. पीडि़त इसकी शिकायत लेकर गयी, तो उसके साथ मारपीट एवं गाली – गलौज की गयी तथा बैंक से धक्का मार कर निकाल दिया गया.