अब वेबसाइट पर मिलेगी भविष्य निधि कटौती की जानकारी

गोपालगंज. अब वेबसाइट पर कर्मियों को भविष्य निधि कटौती की जानकारी मिलेगी. मनरेगा एवं डीआरडीए के 209 कर्मियों की भविष्य निधि कटौती को अपलोड किया गया है. उपविकास आयुक्त सुनील कुमार के निर्देश पर मनरेगा एवं डीआरडीए में कार्यरत कर्मियों की कटौती को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. सभी कर्मी प्रत्येक माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 6:01 PM

गोपालगंज. अब वेबसाइट पर कर्मियों को भविष्य निधि कटौती की जानकारी मिलेगी. मनरेगा एवं डीआरडीए के 209 कर्मियों की भविष्य निधि कटौती को अपलोड किया गया है. उपविकास आयुक्त सुनील कुमार के निर्देश पर मनरेगा एवं डीआरडीए में कार्यरत कर्मियों की कटौती को विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. सभी कर्मी प्रत्येक माह में हुई भविष्य निधि कटौती की ऑनलाइन जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए कैंप लगा कर मनरेगा एवं डीआरडीए के कर्मियों का खाता खोलने से लेकर नवीकरण तक किया गया है. इपीएफ कटौती के अपलोड होने से मनरेगा एवं डीआरडीए कर्मियों में काफी हर्ष व्याप्त है.