सिविल सर्विसेज की परीक्षा में छात्रों ने लहराया परचम

गोपालगंज. जिले के छात्रों ने इस बार अपनी प्रतिभा की बदौलत विभिन्न क्षेत्रों में परचम लहराया है. सिविल सर्विसेज परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन पानेवाले छात्रों को शैक्षणिक संस्थान ने सम्मानित किया. बुधवार को शहर के शताक्षी सिविल सर्विसेज एकेडमी में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बेहतर परिणाम लानेवाले 11 छात्रों को सम्मानित किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 7:01 PM

गोपालगंज. जिले के छात्रों ने इस बार अपनी प्रतिभा की बदौलत विभिन्न क्षेत्रों में परचम लहराया है. सिविल सर्विसेज परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन पानेवाले छात्रों को शैक्षणिक संस्थान ने सम्मानित किया. बुधवार को शहर के शताक्षी सिविल सर्विसेज एकेडमी में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बेहतर परिणाम लानेवाले 11 छात्रों को सम्मानित किया गया. एकेडमी के निदेशक नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण बैंक में पांच छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, जबकि एसआइ में दो, रेलवे में एक, सीआरपीएफ में दो तथा बीपीएससी सहायक में शशि कुमार ने परीक्षा में उत्तीर्ण होकर जिले का नाम रोशन किया है. इस मौके पर शिवांगी श्रीवास्तव, धनंजय चौबे, अर्पूवा, दीपक कुमार, आशुतोष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार, राकेश कुमार, हेमंत कुमार, शशि कुमार आदि छात्र-छात्रा मौजूद थे.