शिक्षकों के रिक्त पदों की मांगी गयी रिपोर्ट

बरौली, मांझा, सिधवलिया व कटेया के बीडीओ व बीइओ को भेजा गया पत्र संवाददाता, गोपालगंजशिक्षक नियोजन 2012-14 की पदस्थापन एवं शेष रिक्त पदों के रोस्टर के साथ अब तक चार प्रखंडों से रिपोर्ट नहीं मिली है. इसको लेकर डीइओ अशोक कुमार ने बरौली, मांझा, सिधवलिया तथा कटेया प्रखंडों के बीडीओ व बीइओ को पत्र भेजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:02 PM

बरौली, मांझा, सिधवलिया व कटेया के बीडीओ व बीइओ को भेजा गया पत्र संवाददाता, गोपालगंजशिक्षक नियोजन 2012-14 की पदस्थापन एवं शेष रिक्त पदों के रोस्टर के साथ अब तक चार प्रखंडों से रिपोर्ट नहीं मिली है. इसको लेकर डीइओ अशोक कुमार ने बरौली, मांझा, सिधवलिया तथा कटेया प्रखंडों के बीडीओ व बीइओ को पत्र भेजा है. पत्र के आलोक में प्रखंड एवं पंचायत शिक्षक नियोजन 2012-14 से संबंधित पदस्थापन विवरणी रोस्टर बिंदु के साथ शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया था, लेकिन प्रखंड से सभी पंचायतों की पदस्थापन विवरणी नहीं मिली है. गौरतलब है कि शिक्षक नियोजन 2014-15 के लिए निर्धारित समय सीमा के आलोक में रिक्ति प्रकाशन की तिथि 10 दिसंबर है. डीइओ ने उक्त सभी बीडीओ व बीइओ को निदेश दिया है कि सात दिसंबर तक विशेष दूत से अपने-अपने प्रखंड की पंचायतों की पदस्थापन विवरणी रोस्टर बिंदु एवं पदस्थापित विद्यालय के साथ डीइओ कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.