बीडीसी की बैठक में छाई रही राशन-किराशन का मुद्दा

संवाददाता, उचकागांवस्थानीय प्रखंड परिसर में बीडीसी की बैठक प्रखंड प्रमुख प्रतिभा देवी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें लुहसी पंचायत के मुखिया सुरेश चौधरी ने राशन किराशन क ी हो रही कालाबजारी की मुद्दा उठाई. वही उपस्थित सदस्यों ने भी पीडीएफ दुकानों की जांच करने की मांग की. मौके पर उप प्रमुख रामाशिष सिंह, बीडीओ मारकंडेय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 10:02 PM

संवाददाता, उचकागांवस्थानीय प्रखंड परिसर में बीडीसी की बैठक प्रखंड प्रमुख प्रतिभा देवी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें लुहसी पंचायत के मुखिया सुरेश चौधरी ने राशन किराशन क ी हो रही कालाबजारी की मुद्दा उठाई. वही उपस्थित सदस्यों ने भी पीडीएफ दुकानों की जांच करने की मांग की. मौके पर उप प्रमुख रामाशिष सिंह, बीडीओ मारकंडेय राय, सीओ अंगद सिंह, थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह सहित सभी सदस्य उपस्थित थे.