कैंप लगा खोले गये 205 बंैक खाते

कुचायकोट. प्रखंड मुख्यालय के दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, कुचायकोट के परिसर में कैंप लगा कर 205 ग्रामीणों के खाते खोले गये. शाखा प्रबंधक मणि प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जन – धन योजना के तहत कैंप लगा कर खोले गये. इसमें सदानंद मिश्रा, अशोक सिंह, क्यामुद्दीन शाह ने वित्तीय समावेशन एवं जन-धन योजना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 6:02 PM

कुचायकोट. प्रखंड मुख्यालय के दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, कुचायकोट के परिसर में कैंप लगा कर 205 ग्रामीणों के खाते खोले गये. शाखा प्रबंधक मणि प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जन – धन योजना के तहत कैंप लगा कर खोले गये. इसमें सदानंद मिश्रा, अशोक सिंह, क्यामुद्दीन शाह ने वित्तीय समावेशन एवं जन-धन योजना की विस्तृत जानकारी दी. वहीं, डीडीएम नाबार्ड प्रियरंजन ने मौजूद महिला व पुरुष ग्राहकों को बैंक खाता संचालन एवं उससे मिलनेवाले लाभ की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छह माह के खाते के संचालन पर पांच हजार रुपये ओवर ड्रॉफ्ट की सुविधा मिलेगी, जबकि खाते के सुचारु संचालन पर सरकार के द्वारा एक लाख का दुर्घटना बीमा एवं 30 हजार रुपये का जीवन बीमा का लाभ मिलेगा.