ठप हुआ नावों का परिचालन

फोटो न.6गोपालगंज. बंगरा घाट में गंडक नदी पर बनाये जा रहे पुल की निर्माण एजेंसी पर हमले के बाद नावों का परिचालन ठप हो गया है. सोमवार की सुबह से ही नदी के इलाके में सन्नाटा पसर गया. भय के कारण लोगों का आना-जाना बंद हो गया है. प्यारेपुर से बंगरा का परिचालन ठप रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 6:02 PM

फोटो न.6गोपालगंज. बंगरा घाट में गंडक नदी पर बनाये जा रहे पुल की निर्माण एजेंसी पर हमले के बाद नावों का परिचालन ठप हो गया है. सोमवार की सुबह से ही नदी के इलाके में सन्नाटा पसर गया. भय के कारण लोगों का आना-जाना बंद हो गया है. प्यारेपुर से बंगरा का परिचालन ठप रहा. दर्जनों की संख्या में नाविक अपने घरों से नहीं निकले. नाव का परिचालन नहीं होने के कारण आसपास के लोग घरों में कैद रहे. दियारे के लोगों की लाइफ लाइन नाव होने के कारण लोग पशुओं के चारे के लिए भी बाहर नहीं निकले. प्यारेपुर समेत दियारे के प्रमुख घाटों पर सोमवार को सन्नाटा पसरा रहा. नाव के नहीं चलने से आम लोग भी परेशान रहे.