थाने से लौट रहे व्यवसायी पर हमला
प्राथमिकी दर्ज करा घर लौट रहा था चिकेन व्यवसायी नगर थाने के सहदूलेपुर गांव के पास हुआ वारदात संवाददाता, गोपालगंज नगर थाने में शिकायत दर्ज करा घर लौट रहे चिकेन व्यवसायी पर कुछ लोगों ने हमला किया. इस हमले के दौरान व्यवसायी अब्दुल रहमान घायल हो गये. घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल […]
प्राथमिकी दर्ज करा घर लौट रहा था चिकेन व्यवसायी नगर थाने के सहदूलेपुर गांव के पास हुआ वारदात संवाददाता, गोपालगंज नगर थाने में शिकायत दर्ज करा घर लौट रहे चिकेन व्यवसायी पर कुछ लोगों ने हमला किया. इस हमले के दौरान व्यवसायी अब्दुल रहमान घायल हो गये. घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. हमलावर चार से पांच की संख्या में पहुंचे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि व्यवसायी अब्दुल रहमान से गांव में कुछ लोगों के बीच रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार की सुबह मारपीट कर उन्हें घायल कर दी गयी. नगर थाने में देर शाम प्राथमिकी दर्ज करा कर अपने घर लौट रहे थे. इस बीच रास्ते में कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने घायल व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. पुलिस घायल व्यवसायी से पूछताछ कर रही है.
