बेंगलुरु की टाइटन घड़ी के शो रूम लूट मामले में छापा

गोपालगंज/बरौली. कर्नाटक के भागलकोट में टाइटन घड़ी के शो रूम मंे हुई करोड़ो की लूट के उद्भेदन में बेंगलुरु से पुलिस टीम बरौली पहुंची है. मंगलवार की देर शाम बेंगलुरु पुलिस के बरौली पहुंचते ही खलबली मच गयी. हालांकि लुटेरों की जानकारी देने से पुलिस ने इनकार किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक सप्ताह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 8:02 PM

गोपालगंज/बरौली. कर्नाटक के भागलकोट में टाइटन घड़ी के शो रूम मंे हुई करोड़ो की लूट के उद्भेदन में बेंगलुरु से पुलिस टीम बरौली पहुंची है. मंगलवार की देर शाम बेंगलुरु पुलिस के बरौली पहुंचते ही खलबली मच गयी. हालांकि लुटेरों की जानकारी देने से पुलिस ने इनकार किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व कर्नाटक के भागलकोट में टाइटन घड़ी के शो रूम में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. बेंगलुरु की पुलिस इस मामले की जांच में यहां पहंुची थी. पुलिस मोबाइल के नेटवर्क को खंगालते हुए बरौली पहुंची.