पड़रिया मठ में कलशयात्रा के साथ विष्णु महायज्ञ शुरू
कटेया : प्रखंड के पड़रिया गांव के मठ पर श्री विष्णु महायज्ञ के लिए बुधवार को कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा में 25 सौ कन्याओं के साथ हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. कलशयात्रा जिधर से गुजरी उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पडी. इस दौरान जय श्री राम, हर-हर महादेव, जय माता दी के जयकारे […]
कटेया : प्रखंड के पड़रिया गांव के मठ पर श्री विष्णु महायज्ञ के लिए बुधवार को कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा में 25 सौ कन्याओं के साथ हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. कलशयात्रा जिधर से गुजरी उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पडी. इस दौरान जय श्री राम, हर-हर महादेव, जय माता दी के जयकारे से गांव गुंजायमान होते रहे. श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखा.
गाजे-बाजे के साथ निकली कलशयात्रा हातवां, मुसेहरी, राजापुर, करकाटहा, पकहां बाजार से होती हुई तीन नदियों के संगम स्थल घुर्नाकुंड घाट पहुंची. यहां अयोध्या से आये आचार्य पं विष्णुदेव जी महाराज के नेतृत्व में दर्जनों ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यजमान उदय भान मिश्र, राम सिंह, ओमप्रकाश गोड़, राजेंद्र सिंह सहित अन्य यजमानों ने कलश में जल भरा. इसके बाद कलशयात्रा शीतल मठ, कल्याणपुर, कटेया बाजार, धनौती, पट्टीपचमवां के रास्ते फिर से यज्ञ मंडप में पहुंची.
कलशयात्रा में अखिलेश सिंह बिशेन, रामसेवक यादव, जनार्दन भगत, ओमप्रकाश शाह, अजय भगत, शास्त्री भागवत, धनु चौबे, मिक्कू मिश्रा, रामाकांत भगत, शक्ति दुबे, सपन भगत, धनंजय भगत, मृत्युंजय भगत, झुना भगत, अमरेंद्र भगत, राजन यादव, राजू पासवान, करण यादव, मोहम्मदी अंसारी, नूर आलम अंसारी सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. महायज्ञ के दौरान प्रवचन व रामलीला का कार्यक्रम भी होगा.
बथना में 25 से होगा अति विष्णु महायज्ञ
कुचायकोट. यूपी के बॉर्डर पर बथना कुट्टी में ऐतिहासिक राम जानकी मंदिर में अति विष्णु महायज्ञ 25 फरवरी से होना है. अनंतश्री से विभूषित संत शीरोमणि विशंभर दस जी महाराज ने यज्ञ की कमान संभाल ली है.
इस यक्ष को भव्य बनाने के लिए बाबा विशंभर दास के शिष्यों के अलाव ग्रामीण जुटे हैं. विष्णु महायज्ञ के लिए जगद्गुरु स्वामी रामानंदाचार्य रामानंद दास जी के द्वारा श्रीमद्भागवद कथा का प्रवचन प्रतिदिन किया जायेगा. मथुरा से रासलीला मंडली भगवान की नित्य प्रति रासलीलाओं से आकर्षक झांकी प्रस्तुत करेगी. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी यज्ञ में हिस्सा लेंगे. परम शिष्य अर्घेंदु ब्रह्मचारी ने बताया कि यज्ञ को लेकर मेला लगाने की भी तैयारी है.
