बिहार : जमीन विवाद की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, एएसआई का सिर फटा

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में मांझा थाना क्षेत्र के कोईनी गांव में जमीन विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. लाठी-डंडा से हमला किये जाने से थाने के एएसआई अनिल कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं एक पक्ष से तीन ग्रामीण भी गंभीर रूप घायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2018 7:40 PM

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में मांझा थाना क्षेत्र के कोईनी गांव में जमीन विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. लाठी-डंडा से हमला किये जाने से थाने के एएसआई अनिल कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं एक पक्ष से तीन ग्रामीण भी गंभीर रूप घायल हैं. पुलिस ने बताया कि कोईनी गांव में जब्बार मियां और अरमान अहमद के बीच भूमि को लेकर विवाद चल रहा था. मंगलवार की शाम में सूचना पाकर थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को समझा कर मामले को शांत कराने का जैसे ही प्रयास किया, तभी एक पक्ष ने पुलिस पर लाठी-डंडा से हमला कर दिया. जिसमें थानाध्यक्ष को हल्की चोट आयी, जबकि एएसआई अनिल कुमार सिंह का सर फट गया.

हमला करनेवाले लोगों की संख्या अधिक थी, इसलिए घायल होने के बाद पुलिस इलाज के लिए लौट आयी. वहीं एक पक्ष से नेसार अहमद, शमशेर अहमद व अरमान अली भी गंभीर रुप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल पुलिस अधिकारियों का इलाज मांझा पीएचसी में कराया गया. घटना को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. आरोपित सभी घर छोड़कर फरार है.