एनएच पर बस व ट्रक में टक्कर, छह यात्री जख्मी

महम्मदपुर : महम्मदपुर में सोमवार को मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही टूर एंड ट्रेवल्स की बस एनएच-28 पर ट्रक से टकरा गयी. हादसे के बाद वाहनों का परिचालन कुछ देर के लिए बाधित रहा. इस घटना में छह लोगों के जख्मी होने की सूचना है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस यात्रियों को मुजफ्फरपुर से लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 3:52 AM

महम्मदपुर : महम्मदपुर में सोमवार को मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही टूर एंड ट्रेवल्स की बस एनएच-28 पर ट्रक से टकरा गयी. हादसे के बाद वाहनों का परिचालन कुछ देर के लिए बाधित रहा. इस घटना में छह लोगों के जख्मी होने की सूचना है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस यात्रियों को मुजफ्फरपुर से लेकर दिल्ली जा रही थी. रास्ते में ट्रक से टक्कर हो गयी. इससे बस के शीशे टूट गये और केबिन क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. घायलों में मोतिहारी के राजेश, अमित, दीपक बैठा तथा बेलवा के राजकुमार व रावत शामिल हैं. सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. वहीं, महम्मदपुर थाने की पुलिस ने इस तरह की दुर्घटना एनएच 28 पर होने से अनभिज्ञता जतायी है.

ऑटो पलटने से पांच घायल
मीरगंज. एनएच 85 पर मीरगंज थाना क्षेत्र के छाप गांव के समीप एक ऑटो के पलट जाने से उसपर सवार पांच लोग घायल हो गये. मौके पर अफरातफरी मच गयी. आसपास के लोगों ने सभी को मीरगंज अस्पताल पहुंचाया. सभी घायल मीरगंज थाना के तकलपुरा गांव के निवासी बताये जा रहे हैं. बता दें कि मीरगंज थाने के तकलपुरा गांव के कुछ लोग ऑटो पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. जैसे ही ऑटो छाप गांव के समीप पहुंची, चालक के संतुलन खो देने से पलट गयी. वीरेंद्र यादव की पत्नी सोनादेवी, गोरख चौधरी की पत्नी प्रिया देवी, ललन यादव की पत्नी कुंती देवी तथा तथा टुनटुन यादव की पत्नी जयंती देवी सहित पांच लोग घायल हो गये.