लौट गयी फसल क्षति की राशि, राह देखते रहे किसान

28.68 लाख का मिला आवंटन, निकासी महज 1099.74 लाख... मंजीत सिंह ने पीड़ित किसानों को राशि देने की मांग की गोपालगंज : विगत दो सालों से बाढ़ और प्रकृति का कहर झेल रहे किसानों को मरहम के रूप में मिलने वाली अनुदान राशि सरकारी उदासीनता की भेंट चढ़कर रह गयी है. बैकुंठपुर के पूर्व विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 5:54 AM

28.68 लाख का मिला आवंटन, निकासी महज 1099.74 लाख

मंजीत सिंह ने पीड़ित किसानों को राशि देने की मांग की
गोपालगंज : विगत दो सालों से बाढ़ और प्रकृति का कहर झेल रहे किसानों को मरहम के रूप में मिलने वाली अनुदान राशि सरकारी उदासीनता की भेंट चढ़कर रह गयी है. बैकुंठपुर के पूर्व विधायक सह जदयू के प्रदेश महासचिव मंजीत कुमार सिंह ने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर अनुदान राशि का प्रत्यार्पण करते हुए पीड़ित किसानों को अनुदान राशि देने की मांग की है. मुख्य सचिव को भेजे गये पत्र में पूर्व विधायक ने अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वर्ष 2016 में प्राकृतिक आपदाओं के मद्देनजर कृषि इनपुट अनुदान के लिए 215.17 लाख का आवंटन जिले को मिला, लेकिन राशि का वितरण करने के बजाय प्रत्यार्पण कर दिया गया. 2017 में बाढ़ और प्राकृतिक आपदा को लेकर जिला को 28.68 करोड़ का कृषि इनपुट अनुदान मिला. इसमें से महज 1099.74 लाख की निकासी हो पायी. 61.65 फीसदी राशि का उठाव ही नहीं हुआ. बाढ़ के कारण जिले में 118.16 लाख का गन्ना नुकसान हुआ.
आवंटन भी मिला, लेकिन किसानों के खाते तक राशि पहुंचने के बजाय लौट गयी. इसी प्रकार जिले के किसानों को फसल क्षति की बीमा राशि भी नहीं मिल पायी है. जिले के किसानों ने 2254664744 रुपये का बीमा कराया, लेकिन किसी भी बीमा कंपनी ने आज तक किसानों को बीमा राशि का भुगतान फसल क्षति होने के बावजूद नहीं किया. सिंह ने मुख्य सचिव से वर्ष 2016 तथा 17 में किसानों के नुकसान हुई फसल पर मिलने वाली अनुदान राशि तथा फसल बीमा की राशि अविलंब भुगतान कराने की मांग की है.