बाइक सवार भाइयों को गैस वाहन ने मारी टक्कर

दोनों की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में कराये गये भर्ती... फुलवरिया थाने के बथुआ बाजार के निवासी हैं दोनों गोपालगंज : उचकागांव थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के समीप गैस एजेंसी के अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 6:17 AM

दोनों की हालत गंभीर, सदर अस्पताल में कराये गये भर्ती

फुलवरिया थाने के बथुआ बाजार के निवासी हैं दोनों
गोपालगंज : उचकागांव थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के समीप गैस एजेंसी के अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों घायल युवक फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में अलगटपुर के निवासी मारुफ अहमद के पुत्र जावेद अख्तर तथा मो ओवैश के पुत्र इरशाद आलम बताये गये हैं. हादसे की खबर मिलते ही नगर थाने के पुलिस सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार
ने अस्पताल में घायलों की स्थिति का जायजा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइक सवार युवक गोपालगंज आ रहे थे. रास्ते में वाहन ने ठोकर मार कर दोनों को घायल कर दिया. उधर, हादसे के बाद ग्रामीणों ने वाहनचालक को पकड़ लिया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. उचकागांव पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.