स्कूलों में एचएम का प्रभार लेने से कतरा रहे शिक्षक

कुचायकोट : प्रखंड के मिडिल स्कूलों में प्रधानाध्यापकों के प्रभार के पेच में एमडीएम का लाभ छात्रों को नहीं मिल रहा है. पिछले तीन माह से एमडीएम से छात्र वंचित हैं. प्राथमिक विद्यालय बनकटा में प्रधानाध्यापक माया पांडेय 28 फरवरी को सेवानिवृत हुईं. इसके बाद रामचंद्र यादव को पांच हजार रुपये के चेक के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 12:15 PM
कुचायकोट : प्रखंड के मिडिल स्कूलों में प्रधानाध्यापकों के प्रभार के पेच में एमडीएम का लाभ छात्रों को नहीं मिल रहा है. पिछले तीन माह से एमडीएम से छात्र वंचित हैं. प्राथमिक विद्यालय बनकटा में प्रधानाध्यापक माया पांडेय 28 फरवरी को सेवानिवृत हुईं. इसके बाद रामचंद्र यादव को पांच हजार रुपये के चेक के साथ प्रभार दिया गया. एक मार्च से जून तक एमडीएम बना. लेकिन, जुलाई से एमडीएम एचएम द्वारा बंद कर दिया गया है, यह कह कर कि विद्यालय का प्रभार नहीं लेंगे. विद्यालय में पिछले 14 दिन से मध्याह्न भोजन बंद है.
वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय छतरपट्टी में राजकिशोर वर्मा एचएम के प्रभार में हैं. पिछले जून से विद्यालय में प्रभारी पद पर कार्य करने में असमर्थ बताते हुए शिक्षिका कमलावती देवी को वरीय शिक्षिका बताते हुए प्रभार सौंप दिया. प्रभार लेने के बाद शिक्षिका ने भी अपना स्वास्थ्य सही नहीं रहने के कारण स्थापना डीपीओ को प्रभार नहीं लेने का पत्र लिख दिया है. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर में अनुराधा उपाध्याय को वरीय शिक्षक के रूप में प्रभार सौंपा गया है. लेकिन, उन्होंने प्रभार लेने से इनकार कर दिया है.
यहां एचएम का प्रभार नहीं लेने के कारण तीन माह से एमडीएम बंद है. शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इस समस्या का हल करने में कतरा रहे हैं. वहीं, एमडीएम से वंचित छात्र-छात्राएं आये दिन स्कूलों में हंगामा कर रहे हैं.