नहर की पुलिया ध्वस्त होने से बढ़ी परेशानी

बैकुंठपुर : प्रखंड के रेवतीथ-खैराआजम पथ पर प्रियम इंडेन गैस एजेंसी के समीप बुधसी-रेवतीथ नहर परियोजना का पुलिया ध्वस्त होने से करीब तीस हजार की आबादी का सड़क संपर्क कभी भी भंग हो सकता है.... बरसात के दिनों में पिछले वर्ष नहर का पुलिया अचानक ध्वस्त हो गया था. जिसे नहर परियोजना के अधिकारी एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 6:06 AM

बैकुंठपुर : प्रखंड के रेवतीथ-खैराआजम पथ पर प्रियम इंडेन गैस एजेंसी के समीप बुधसी-रेवतीथ नहर परियोजना का पुलिया ध्वस्त होने से करीब तीस हजार की आबादी का सड़क संपर्क कभी भी भंग हो सकता है.

बरसात के दिनों में पिछले वर्ष नहर का पुलिया अचानक ध्वस्त हो गया था. जिसे नहर परियोजना के अधिकारी एक वर्ष बाद भी मरम्मत नहीं करा पाये हैं. ऐसी स्थिति में नाराज ग्रामीणों ने पिछले माह नहर के बांध पर ही जम कर प्रदर्शन किया था. लेकिन अब तक मरम्मती को लेकर किसी तरह का विभागीय स्तर पर प्रयास नहीं किया गया है. नहर का पुलिया ध्वस्त होने के बाद ग्रामीण मिट्टी भरकर चलने लायक सड़क तो बना डाले हैं. लेकिन नहर से पानी की निकासी पूरी तरह अवरुद्ध हो चुकी है. बरसात का मौसम शीघ्र ही शुरू होने वाला है.

ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को यह आशंका है कि नहर का पानी बढ़ने और निकासी का मार्ग अवरुद्ध होने के कारण ओवरफ्लो की समस्या उत्पन्न हो सकती है. वहीं दूसरी ओर नहर की धारा से मिट्टी भरकर बनाया गया सतह भी बह सकता है. ऐसी स्थिति में खैरा आजम और रेवतीथ पंचायतों की करीब तीस हजार की आबादी का दर्जन भर गांवों से सड़क संपर्क टूट जायेगा. मॉनसून आने की चर्चा से रेवतीथ और खैरा आजम के ग्रामीण इस नहर पुलिया के निर्माण को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों ने नहर परियोजना के अधिकारियों को पत्र देकर शीघ्र कारगर कदम उठाने की आवश्यकता जतायी है. पुलिया का निर्माण नहीं होने की स्थिति में ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है.